Sports

Sri Lanka Beat Afghanistan odi series now move to icc world cup qualifiers reminds of 2011 wc final | SL vs AFG: वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत को सताने लगी चिंता!



Sri Lanka vs Afghanistan, 3rd ODI: श्रीलंका ने हंबनटोटा में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब इस टीम की नजरें वर्ल्ड कप-2023 में जगह बनाने पर लगी हैं. श्रीलंकाई टीम सीधे क्वालिफाई करने में नाकाम रही जबकि अफगानिस्तान वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
116 रन पर समेटकर दर्ज की बड़ी जीतश्रीलंकाई टीम ने मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. उसने अफगानिस्तान की पारी महज 116 रन पर समेट दी जिसके बाद सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. टखने की चोट के कारण 8 महीने तक बाहर रहे तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने 63 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वानिंदु हसरंगा ने केवल 7 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लाहिरू कुमारा ने भी 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
22.2 ओवर में सिमटा अफगानिस्तान
इससे पहले आफगानिस्तान की टीम सिर्फ 22.2 ओवर में सिमट गई. टीम की ओर से ओपनर इब्राहिम जादरान (22), मोहम्मद नबी (23) और गुलबदिन नैब (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू सके. अफगानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (8) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमाया. चमीरा ने इसके बाद पांचवें ओवर में रहमत शाह (7) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (4) को पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन कर दिया. अफगानिस्तान की टीम बमुश्किल 100 रन के आंकड़े को पार कई सकी.
करुणारत्ने और निसांका के अर्धशतक
श्रीलंका ने इसके जवाब में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 56) और पथुम निसांका (51) के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. करुणारत्ने ने 45 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके लगाए जबकि निसांका ने 34 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के जड़े. 
1996 में बना चैंपियन, 2011 में भारत से खेला फाइनल
श्रीलंकाई टीम का स्तर हाल में काफी गिरा है. इस टीम ने 1996 में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं, 2011 में जब भारत ने अपना दूसरा वनडे विश्व कप जीता, तब उसका सामना वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से ही हुआ था. अब फिर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. हालांकि श्रीलंका ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अभी क्वालिफाई नहीं किया है लेकिन अगर उसे आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है तो संभव है कि टीम जोरदार टक्कर दे.



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top