Sports

Rohit Sharma and Virat kohli breaks the big record of MS Dhoni Most ICC finals played by any indian player| WTC Final 2023: बिना गेंद खेले ही विराट-रोहित ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, वर्ल्ड चैंपियन धोनी भी छूट गए पीछे



Rohit-Kohli break DHoni’s big record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की नजरें ICC खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी हैं. टीम इंडिया 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बिना गेंद खेले ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. इस मामले में उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट-रोहित के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उतरते ही एक कीर्तिमान नाम कर लिया. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल्स खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. दोनों भारत के लिए इस मैच को मिलाकर 6 आईसीसी फाइनल्स खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 5 आईसीसी फाइनल्स खेले थे.
रोहित-कोहली ने खेले ये फाइनल मैच  
विराट कोहली ने साल 2011 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 में टी20 वर्ल्ड कप, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 में वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला और अब WTC फाइनल 2023 का भी हिस्सा हैं. वहीं ,रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पहला आईसीसी फाइनल साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में खेला था. इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 में टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जबकि 2021 में हुए वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह टीम का हिस्सा थे और अब WTC फाइनल 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC फाइनल्स खेलने वाले खिलाड़ी 
भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. साल 2000 में पहला आईसीसी फाइनल खेलने वाले युवराज के नाम 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्डकप, 2011 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर कुल 7 आईसीसी फाइनल्स खेलने का रिकॉर्ड है. इसके बाद अब विराट कोहली और रोहित शर्मा 6-6 फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पांच आईसीसी फाइनल्स के साथ एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी ने साल 2007 में पहला आईसीसी फाइनल खेला था. इसके अलावा वह 2011 वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेले.



Source link

You Missed

Air India Delhi–Bengaluru flight diverted to Bhopal after midair snag, second incident on same day
Top StoriesNov 4, 2025

एयर इंडिया की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान बीच में हुई तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में उतरी, दिनभर में दूसरी घटना

नई दिल्ली: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की उड़ान में 172 यात्रियों के साथ मंगलवार शाम…

Scroll to Top