Uttar Pradesh

क्या आपको पता है 35 पैसे का महत्व? IRCTC के इस इंश्योरेंस को न करिए अनदेखा



शाश्वत सिंह/झांसी. उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल एक्सीडेंट के बाद एक तरफ जहां पूरा देश घायलों के स्वस्थ होने की कामना कर रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर 35 पैसे का महत्व ट्रेंड कर रहा था. इस घटना के बाद आईआरसीटीसी द्वारा 35 पैसे में दिए जाने वाले इंश्योरेंस की कीमत लोगों को समझ आई है. अब लोग इसको गंभीरता से ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि भविष्य में टिकट बुक करते समय इस बीमा पॉलिसी का ध्यान जरूर रखेंगे.दरअसल, आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय 35 पैसे का एक बीमा दिया जाता है, जिसे टिकट बुक कराने वाले व्यक्ति को सेलेक्ट करना होता है. इसके कुछ समय बाद आपको एक ई-मेल आता है, जिसमें आपको एक फॉर्म और अपने नॉमिनी का नाम भरना होता है. लेकिन, अधिकतर लोग इस काम को नहीं करते हैं और इस इंश्योरेंस को करवाने से चूक जाते हैं. कई लोग इस इंश्योरेंस के फायदे भी नहीं जानते हैं.10 लाख तक का होता है बीमाअगर कोई व्यक्ति इस 35 पैसे के इंश्योरेंस को लेता है और यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमा दिया जाता है. अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाते हैं. अस्पताल में इलाज के लिए 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए..FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 19:03 IST



Source link

You Missed

Priyanka Gandhi at Delhi rally
Top StoriesDec 14, 2025

Priyanka Gandhi at Delhi rally

Priyanka Gandhi alleged that the policy of the government is to hand over the country’s resources “to Adani…

Scroll to Top