WTC Final 2023 India vs Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका करार दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के बयान से मचा तहलका!भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से ओवल में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका करार दिया और कहा कि वह इसमें अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. अभी तक अपने आठ में से तीन टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेलने वाले ठाकुर को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह अभी तक तय नहीं है. लेकिन यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है.
WTC फाइनल को लेकर कही ये बड़ी बात
शार्दुल ठाकुर ने आईसीसी से कहा, ‘मेरा मानना है आईसीसी प्रतियोगिता विशेषकर फाइनल में खेलने का मौका हमेशा नहीं मिलता है इसलिए मुझ जैसे खिलाड़ी के लिए यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला अवसर है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं यही चाहता हूं कि इसका पूरा फायदा उठाया जाए. वह हमेशा विशेष क्षण होता है जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं विशेषकर भारत का जहां करोड़ों लोग देश की तरफ से खेलने का सपना देखते हैं और केवल सर्वश्रेष्ठ 15 को ही देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाता है.’
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
Row over Aravalli redefinition intensifies in Rajasthan even as Centre announces mining ban
The controversy has further deepened following media reports highlighting discrepancies between the Centre’s claims and official documents. According…

