Uttar Pradesh

Pilibhit News : पीलीभीत में दबंगों का कहर! अवैध कब्जे की जांच करने पहुंचे लेखपाल पर जानलेवा हमला, युवती पर भी हुआ हमला



सय्यद कयम रजा/पीलीभीत.  अतिक्रमण के मामले में जांच करने गए एक लेखपाल को कुछ लोगों ने घेरकर हमला कर दिया. इस हमले में लेखपाल घायल हो गया.बचाने पहुंची एक युवती से भी अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की. पिटाई से घायल लेखपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद लेखपाल घायल हो गए तो उनको अन्य साथी समुदायिक केंद्र ललौरीखेड़ा में ले गए. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं जब यह बात आग की तरह लेखपालों में फैली तो बहुत बड़ी संख्या में लेखपाल भी जिला अस्पताल पहुंच गए.

जानकरी अनुसार, सदर तहसील में तैनात लेखपाल लोकेश कुमार मंगलवार को पूर्वाह्न अतिक्रमण के एक मामले की जांच करने ललौरीखेड़ा पहुंचे. पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक जगह वह अतिक्रमण की जांच कर रहे थे. इसी दौरान अतिक्रमणकारी के परिवार के सदस्यों ने कई अन्य लोगों की मदद से लेखपाल पर हमला कर दिया. शोर शराबा मचने पर निकट ही रहने वाली एक युवती ने लेखपाल को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. पिटाई से घायल लेखपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. घटना के दौरान घायल लेखपाल के इलाज के लिए सीएचसी ललौरीखेड़ा में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

लेखपालों में दिखा आक्रोशलेखपाल की पिटाई की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर और सीओ जहानाबाद मामले की जांच करने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दो थानों की पुलिस भी जिला अस्पताल में मौजूद है. वहीं घायल लेखपाल लोकेश का इलाज कर चल रहा है तो लेखपालों में भी इस बात को लेकर गुस्सा भी है और वह जल्द से जल्द कोई बड़ी कार्रवाई करने की बात करते नजर आ रहे हैं.एसडीएम का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. साथ ही लेखपाल पर हमला करके सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 17:37 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top