आदित्य कुमार/नोएडाः यूपी के नोएडा शहर में सोमवार को प्लास्टिक मैन सड़कों पर घूमता दिखाई दिया. प्लास्टिक मैन कभी लोगों से बात करता, तो कभी उनके हाथ से प्लास्टिक छीन रहा था. लोगों को पहले तो बड़ा अजीब लगा. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन जब लोगों को प्लास्टिक मैन की सच्चाई पता चली तो उसकी तारीफ करने लगे. आखिर क्या थी सच्चाई चलिए जानते हैं विस्तार से…विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है. सोमवार को झुग्गियों में रहने वाले अर्जुन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के लिए प्लास्टिक मैन बनकर सड़कों पर घूमने लगा. सड़कों पर घूम घूम कर लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की सलाह दी. अर्जुन अभी मात्र 12 साल का है और सातवीं क्लास में पढ़ता है. वह बताता है कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए खतरनाक होता है, वो कभी भी हमारे पर्यावरण से नहीं हटता. इसका एक ही उपाय है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ही न करें.इकट्ठा किया बच्चों को और…अर्जुन सेक्टर 22 के झुग्गियों में रहता है. वह नोएडा में एक एनजीओ के साथ पढ़ाई कर रहा है. अर्जुन के अनुसार हम हर साल इस पर्यावरण दिवस मनाते थे, इस बार हमने अपने साथ के लोगों को एक साथ इकट्ठा किया और सड़कों पर घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया.मैं खुद प्लास्टिक मैन बना था. इस दौरान शरीर पर मैंने प्लास्टिक को चिपकाकर कपड़ा बनाया था.लोगों को जागरूक करने की कोशिशअर्जुन बताता है कि नोएडा में प्लास्टिक बैन है, लेकिन इसके बाद भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. लोगों को उसी बारे में जागरूक करने की हम कोशिश कर रहे थे. अर्जुन को पढ़ाने वाले प्रिंस शर्मा बताते हैं कि बच्चों ने हमें अपनी आइडिया शेयर किए थे. उसके बाद उन्होंने झुग्गियों के अन्य बच्चों के साथ मिलकर नोएडा में लोगों को जागरूक किया था..FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 15:34 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…