Entertainment

Shaktimaan Fame Mukesh Khanna Angry Video Viral Speaking Against Beef Eating People | गाय खाने वालों पर खौला ‘शक्तिमान’ का खून, वीडियो में दिखा मुकेश खन्ना का एंग्री अवतार



नई दिल्ली: दूरदर्शन के सुपरहिट टीवी शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) में लीड रोल प्ले कर चुके एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) गाय का मीट खाने वालों के खिलाफ गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ‘क्या हम लोग कल्कि का इंतजार कर रहे हैं कि कल्कि आकर हमारी गाय माता को बचाएंगे?’
अपनी मां की तरह करें रक्षामुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ‘जब आपके घर की माता-बहनें संकट में होती हैं तो आप ये इंतजार करते हैं कि पुलिस आएगी तो उन्हें बचाएगी या फिर मिलिट्री आएगी तो उन्हें बचाएगी? जब उनके लिए आप किसी का इंतजार नहीं करते हैं तो गाय हमारी और आपकी माता हैं ये किसी को बताने की जरूरत क्यों पड़ती है?’
खुलेआम काटी-खाई जाती हैं गायमुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ‘क्यों खुलेआम गाय खाई जाती है? मारी जाती है.. काटी जाती है… खाया जाता है… एक्सपोर्ट किया जाता है. इतना बोलने के बावजूद भी ये सब चल रहा है क्योंकि कुछ लोग तो बाहर के मुल्कों से खाकर आते हैं तो उनको आदत पड़ जाती है. ये बोलते हैं कि उनका मांस अच्छा है. शर्म आनी चाहिए आपको. और कुछ लोग तो इसलिए ऐसा करते हैं क्योंकि उनका बिजनेस है तो इसे वो विदेशों में बेचते हैं तो उन्हें लाखों करोड़ों की कमाई होती है.’

पवित्र होती है गाय की आत्मामुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इस वीडियो में कहते हैं कि जिस तरह भीष्म पितामह की आत्मा पवित्र मानी जाती है उसी तरह गाय माता की आत्मा को भी पवित्र कहा गया है. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इसी वीडियो में सरकार से अपील की है कि गाय को हमारा राष्ट्रीय पशु घोषित करें. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय पशु शेर है लेकिन वह अपनी रक्षा खुद कर सकता है. गाय नहीं कर सकती.
किसी माई के लाल की हिम्मत..मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘गाय अपने भक्तों की ओर कातर नजरों से देखती है कि वो आगे बढ़ कर उनकी रक्षा करें. उनके कातिलों से, उनके भक्षकों से. किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं होगी इन्हें काटने की.’
इसे भी पढ़ें: Ananya Panday का Underwater VIDEO देख हो जाएंगे कायल, लोगों ने कहा- जलपरी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top