India vs Afganistan Odi Series: टीम इंडिया को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेलना है. इस मैच के बाद टीम इंडिया को एक वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज को पोस्टपोन करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अगले एक महीने तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज को किया गया रद्द!टीम इंडिया को WTC फाइनल के बाद जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक सीरीज खेलनी थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. भारतीय टीम जून में ही अफगानिस्तान से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने की प्लानिंग कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीरीज अब पोस्टपोन कर दी गई है. भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस सीरीज के आयोजन पर मुश्किलें खड़ी हुईं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एक महीने के लिए छुट्टी पर रहने वाले हैं.
WTC Final के बाद वेस्टइंडीज दौरा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच कैरेबियाई सरजमीं पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, एशिया कप के सितंबर में आयोजित होने की संभावना है और फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए ब्रेक के लिए ये फैसला लिय गया है. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल भी अभी तक तय नहीं हुआ है.
IND vs AFG सीरीज अब कब खेली जाएगी?
भारत और अफगानिस्तान के बीच जून के तीसरे सप्ताह से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी, लेकिन ये सीरीज अब कब खेली जाएगी ये स्पष्ट नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीरीज अब सितंबर में भी खेली जा सकती है. भारत की टीम को अगला दौरा जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का करना है और इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड भी जाएगी.
Nimmala Takes To Farming During Festive Break
KAKINADA: Taking a brief break on the eve of Christmas, State Water Resources Minister Nimmala Ramanaidu spent time…

