अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में 15 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल बीती रात दबंगों ने सत्यम पांडे उर्फ नंदू पांडे को गोली मार दी. आनन-फानन में सत्यम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.मामला कानपुर महानगर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले सीताराम पांडे का बेटा सत्यम पांडे 15 साल का था. जबकि उसका रानी घाट मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था. वहीं, बीती रात सत्यम की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस सत्यम के शव का पोस्टमार्टम करा रही है.लड़कों के बीच आपसी विवादकानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रकरण लड़कों के बीच आपसी विवाद का लग रहा है. पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस की छापेमारी और तलाशी शुरू हो गई है. जल्द से जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. आपको बता दें कि कानपुर में लगातार क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिनों मूलगंज में भी लेन-देन को लेकर गोली मारने का मामला सामने आया था. एक बार फिर कानपुर में इस गोलीकांड से हड़कंप मच गया है..FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 10:29 IST
Source link
Genetic researchers probe nuclear genome to explain exceptionally high TB burden among MP’s Sahariyas
BHOPAL: Genetic science researchers from across the country have turned their focus to genomic factors that may underlie…

