Team India News: टीम इंडिया के एक खूंखार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को सरेआम धमकी दी है. भारत का ये धुरंधर बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में कंगारू टीम को तहस-नहस कर देगा. भारतीय क्रिकेट टीम के इस मैच विनर ने ये साफ किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में सब कुछ अलग होगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया के इस खूंखार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को सरेआम दी धमकीIPL 2023 के शानदार फॉर्म ने भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से पहले आत्मविश्वास बढ़ाया है. गिल इस साल आईपीएल में 60 की औसत से 890 रनों के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस दौरान तीन शतक भी लगाए थे. शुभमन गिल ने आईसीसी से कहा, ‘इससे आपको (आईपीएल से) थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग मैच होगा.’
WTC Final में कर देगा तहस-नहस
शुभमन गिल ने कहा, ‘इस खेल को यही चीज मजेदार बनाती है. पिछले सप्ताह हम पूरी तरह से अलग माहौल में खेल रहे थे और अब नई तरह की चुनौती होगी. यही चीज टेस्ट मैच को रोमांचक बनाती है.’ शुभमन गिल साल 2021 में साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पहले फाइनल में आठ विकेट से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस मैच में 28 और आठ रन बनाए थे. 23 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि उस निराशाजनक हार से उनकी टीम ने काफी कुछ सीखा है. शुभमन गिल ने कहा, ‘हम उन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने एक टीम के रूप में सीखी हैं. हम उस मैच की बल्लेबाजी पर भी बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों को दूर करने में सक्षम होंगे.’
Congress slams Modi govt on Aravalli issue, asks why ‘hell-bent’ on redefining mountain range
Ramesh further claimed that in 15 of the 34 districts where data is available, the Aravallis account for…

