Sports

WTC Final से अचानक दो दिन पहले ही बदला गया टीम का कप्तान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी



Captain Changed: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) से दो दिन पहले ही अचानक टीम का कप्तान बदला गया है. इस बड़ी खबर से क्रिकेट जगत में अचानक सनसनी फैल गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से 18 जून तक होने वाले होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final से अचानक दो दिन पहले ही बदला गया टीम का कप्तानबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से 18 जून तक होने वाले होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए लिटन दास को बांग्लादेशी टीम का टेस्ट कप्तान बना दिया है. लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 12वें टेस्ट कप्तान बने हैं. बांग्लादेश के नियमित टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हैं, जिसकी वजह से लिटन दास को बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अनकैप्ड शहादत हुसैन और मुशफिक हसन को मौका दिया गया है. 
क्रिकेट जगत में मची सनसनी
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में जाकिर हसन की वापसी हुई है. जाकिर हसन की 5 महीने बाद बांग्लादेशी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. जाकिर हसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेला था. साल 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले शहादात हुसैन ने 20 फर्स्ट क्लास मैच में 1265 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, मुशफिक हसन ने 13 फर्स्ट क्लास मैच में 19 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है.  अफगानिस्‍तान दो बार बांग्‍लादेश का दौरा करेगी. मेहमान टीम 10 जून को पहुंचेगी. 14 जून से टेस्‍ट खेलने के बाद वे जुलाई में वनडे और टी20 सीरीज खेलने आएंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम
लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन दीपू, मुशफिक हसना.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top