Sports

Afghanistan penalised for slow over-rate in first ODI against Sri Lanka WTC Final 2023 IND vs AUS ICC | ICC: WTC फाइनल से तुरंत पहले ICC ने लिया बड़ा एक्शन, इस टीम को दे दिया तगड़ा झटका



International Cricket Council: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं. इस बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. ICC(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने एक क्रिकेट टीम पर बड़ा एक्शन ले लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस टीम पर ICC का बड़ा एक्शन श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को हंबनटोटा में खेले गए पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए अफगानिस्तान टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खुद यह जानकारी दी है. मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रंजन मदुगले ने हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम को समय सीमा को ध्यान में ना रखने के लिए लक्ष्य से एक ओवर कम होने के बाद यह जुर्माना लगाया है.
क्या कहता है नियम? 
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जो टीम स्लो ओवर-रेट में लिप्त पाई जाती है, उसके खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. आईसीसी ने कहा अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्ला ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी. मैदानी अंपायर नितिन मेनन, प्रजीत रामबुकवेला, थर्ड अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर लिंडन हैनिबल ने स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे. 
श्रीलंका ने की वापसी   
पहले वनडे में मैच अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 98 रन बनाए और रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की. रहमत ने 55 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के चलते अफगानिस्तान ने 269 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद रविवार को श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 323/6 का विशाल स्कोर बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में वापसी की और अफगानिस्तान को केवल 191 रनों पर आउट कर 132 रनों से जीत दर्ज की. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का निर्णायक मैच 7 जून को खेला जाएगा.



Source link

You Missed

Gujarat Congress warns govt of 'Nepalwali' agitation if farmers’ demands ignored
Top StoriesOct 30, 2025

गुजरात कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया जाए तो ‘नेपालवाली’ प्रदर्शन की शुरुआत होगी।

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चवड़ा ने बुधवार को भूपेंद्र पटेल सरकार को दो महीने का अल्टीमेटम…

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

मिर्ची फार्मिंग ट्रिक : जीवन में मिठास घोल देगा मिर्च उगाने का ये तरीका! बेचोगे, बांटोगे…लेकिन नहीं होगी खत्म

मिर्च की खेती से किसान मालामाल हो सकते हैं मिर्च की मांग हर रसोई में हमेशा रहती है.…

Scroll to Top