Sports

Team India will miss lethal fast bowler Jasprit Bumrah in the match against Australia in WTC Final 2023 | WTC Final 2023: भारत को खलेगी इस मैच विनर खिलाड़ी की कमी, नाम से ही खौफ में आ जाते हैं कंगारू!



IND vs AUS, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले से  पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है. इस बीच मैच से पहले एक पूर्व भारतीय  क्रिकेटर ने टीम के स्क्वॉड को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की मौजूदगी रहती तो बेहतर रहता.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने दिया बयानभारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने WTC फाइनल मैच से पहले कहा है कि टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी खलने वाली है. स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा कि दोनों टीमों में से किस पक्ष का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है? अगर बुमराह टीम इंडिया में शामिल होते तो मैं दोनों टीमों को बराबर कहता शमी, बुमराह और सिराज के साथ, लेकिन अब जब आप उस ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को देखते हैं तो उस टीम में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं. हालांकि जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं. 
टीम के 4 बड़े खिलाड़ी हैं चोटिल
बता दें कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के कई मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के चलते बाहर हैं. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुई दुखद कार दुर्घटना के बाद अब चोट से उबर रहे हैं. श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते बाहर हैं, जबकि केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. वह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top