Uttar Pradesh

मिलावटखोरों से सावधान! नामचीन दुकानों पर भी संभलकर खाएं फूड, विभाग ने भरे सैंपल



अभिषेक माथुर/हापुड़. आज के दौर में खाने-पीने की हर चीज शुद्ध हो, यह जरूरी नहीं है. कारोबार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण मिलावट हर जगह देखने को मिलती है. अगर आप यह सोचकर नामचीन दुकानों पर जाते हैं कि यहां हाईजीन फूड मिलेगा और मिलावट नहीं होगी, तो ऐसे में संभलकर जाएं. हापुड़ के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट की आशंका पर पिछले दो माह में 82 नमूने लिये गये, जिनमें 35 नमूने जांच में अद्योमानक पाए गए हैं. जिनमें पिज्जा हट की टॉमेटो सॉस भी शामिल है.

खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वाले अधिकांश दुकानदार अब सिर्फ अपना मुनाफा देखते हैं. दूसरों की सेहत से उन्हें कोई लेना-देना नहीं होता है. वह इतनी सफाई से मिलावट करते हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.

कहीं दूध में पानी की मिलावट होती है, तो कहीं मसालों में रंगों की. चाय, चीनी, दाल, अनाज, हल्दी, फल, आटा, घी, तेल आदि ऐसी तमाम तरह की घरेलू उपयोग की वस्तुओं में मिलावट की जा रही है. यानि पूरे पैसे खर्च करके भी शुद्ध खाने का सामान नहीं मिल रहा है. ऐसे में मिलावटी सामान बेचने वाले अपने मकसद में कामयाब न हों, इसके लिए ग्राहक को खुद ही समझदार बनना होगा.

82 में से 35 नमूने हुए फेल, एडीएम कोर्ट ने की बड़ी कार्रवाईहापुड़ जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मिलावट खोरी रोकने के लिए बेहद सख्त है. हापुड़ में खाद्य विभाग की टीम समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपलों की जांच में जुटी रहती है. एफडीए की टीम ने अप्रैल और मई के महीने में जांच के दौरान 82 सैंपल लिये थे. जिन्हें मिलावट होने की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया.

कई प्रोडक्ट के लिए गए थे सैंपलजांच में अब रिपोर्ट सामने आई है कि 35 नमूने फेल हुए हैं. जिनमें पिज्जा हट की सॉस का नमूना मिथ्या ब्रांड और अद्योमानक मिला है. साथ ही गालंद स्थित हैंड ऑन टेªड प्राईवेट लिमिटेड वेयरहाउस से गुलाब, फल्हारी, मिक्सचर, मूंगफली पट्टी, सॉस और नमकीन के लिए गए चार नमूने मिथ्याछाप आए हैं. जिस पर एडीएम कोर्ट ने तीन मामलों में 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही गढ़मुक्तेश्वर निवासी आयुष गोयल के कुट्टू के काटे का नमूना फेल होने पर 30 हजार रूपये, कुचेसर चौपला निवासी दीपक कुमार की दही का नमूना फेल होने पर दस हजार रूपये का जुर्माना एडीएम संदीप कुमार ने लगाया है.

बच्चों और वृद्धों की सेहत को खराब करता है मिलावटी खाद्य पदार्थवरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर लवनीश मोहन का कहना है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनसे पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. एसिडिटी, ज्वाइंडिस आदि का खतरा रहता है. ऐसे खाद्य पदार्थ लीवर और हृदय को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सबसे ज्यादा असर बच्चों और वृद्ध को होने की संभावना रहती है. ब्लड प्रैशर और हृदय रोगी को ज्यादा दिक्कत होती है.
.Tags: Hapur News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 04, 2023, 23:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top