Cheteshwar Pujara in London: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेलेगी, जिसमें उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होगी. ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाना है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी फिलहाल कड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. इस बीच चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक खबर सामने आई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम बस से नहीं कर रहे सफरभारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फिलहाल टीम बस के साथ सफर नहीं कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले उनकी एक तस्वीर शुक्रवार को वायरल हुई. इसमें वह टीम बस के साथ नहीं बल्कि प्राइवेट कार से प्रैक्टिस करने पहुंचे. उन्हें देखकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रिएक्ट किया.
‘सही है पुजी भाई’
पुजारा टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि पुजारा टीम इंडिया के पहुंचने के पहले ही लंदन में मौजूद थे. पुजारा इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेल रहे हैं. इतना ही नहीं, वह टीम की कप्तानी तक संभालते दिखे. वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी के भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. हालांकि वह टीम बस से यात्रा करने के बजाय, प्रैक्टिस के लिए अपनी कार से चलते हैं. इसे देखकर जडेजा भी थोड़ा अचंभित हो गए और उन्होंने पुजारा से कहा, ‘सही है पुजी भाई. पर्सनल कार से.’
AUS के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला
35 साल के पुजारा ने अभी तक अपने करियर में 102 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतकों की मदद से कुल 7154 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में 3 डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. खास बात है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 दोहरे शतक जड़े हैं.
UP BJP chief warns party lawmakers against caste-based gatherings
LUCKNOW: The newly appointed state BJP unit chief, Pankaj Chaudhury, cautioned party lawmakers against holding caste-based gatherings, calling…

