Uttar Pradesh

World Cycle Day: नगर आयुक्त बोले- चाहता हूं कवर्ड ट्रैक बनवाना, ताकि धूप में भी लोग चला सकें साइकिल



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में वर्ल्ड साइकिल डे (World Cycle Day) के अवसर पर स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन करवाया गया. इस साइकिल रैली में युवाओं के साथ बुजुर्गों और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. झांसी के अटल सेवा संस्थान के वॉलंटियर्स ने भी इस साइकिल रैली में हिस्सा लिया. झांसी किले की तलहटी से शुरू हुई यह साइकिल रैली एलाइट चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, जीवन शाह तिराहा, खंडेराव गेट, कोतवाली, मिनर्वा से होती हुई झांसी किले पर ही खत्म हुई.स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित इस साइक्लोथॉन का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने किया. उन्होंने कहा कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के साथ ही पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में भी मददगार साबित होती है. हर व्यक्ति को रोजाना साइकिल चलाना चाहिए. अगर आप व्यस्त हैं तो कम से कम सप्ताह में एक दिन साइकिल अवश्य चलाना चाहिए. झांसी के लोगों को नगर आयुक्त पुलकित गर्ग से भी प्रेरणा लेनी चाहिए जो रोजाना अपनी साइकिल से ही नगर निगम स्थित अपने दफ्तर में आते हैं.
नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने कहा कि साइकिल रैली के आयोजन का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि लोग साइकिल से जुड़ें. लोग नियमित तौर पर साइकिल चलाएं. मेरे पास लोग सड़क और इंटरलॉकिंग बनवाने के लिए आते हैं, लेकिन फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनवाने के लिए कोई चिट्ठी लेकर नहीं आता है. नगर आयुक्त ने कहा कि देश के कई शहरों में कवर्ड साइकिल ट्रैक बनाए गए हैं ताकि लोग धूप में भी साइकिल चला सकें. मैं चाहता हूं की झांसी में भी ऐसे ही ट्रैक बनाए जाएं..FIRST PUBLISHED : June 03, 2023, 10:59 IST



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top