Uttar Pradesh

GDA will construction parking at six stations of Rapid Rail in Ghaziabad



गाजियाबाद. जिले से रैपिड रेल (Rapid Rail) से सफर करने वाले यात्रियों को स्‍टेशन पर वाहन पार्क करने में परेशानी नहीं होगी. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने जिले में बनने वाले छह स्‍टेशनों पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है. ये पार्किग रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम (RRTS) के स्‍टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर होंगे. जीडीए (GDA) ने पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है, जीडीए अधिकारियों के अनुसार जल्‍द ही जमीन फाइनल कर दी जाएगी.
गाजियाबाद जिले में करीब 18 किमी. लंबे आरआरटीएस का निर्माण 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. ट्रैक निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और अगले साल  से ट्रायल भी शुरू कर दिया जाएगा. चूंकि आरआरटीएस बनने के बाद काफी संख्‍या  में लोग आवागमन करेंगे, इसलिए स्‍टेशनों पर आसपास पार्किंग की जरूरत पड़ेगी. जीडीए ने स्‍टेशनों के पास पार्किंग बनाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें : अगर गाजियाबाद में प्‍लॉट है और निर्माण नहीं कराया है तो GDA ले सकता है एक्‍शन
जीडीए अधिकारियों के अनुसार प्रत्‍येक स्‍टेशनों के करीब चार पहिया वाहनों के लिए 100 और दो पहिया वाहनों के लिए 50  वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जाएगी. पार्किंग का काम जल्‍द शुरू हो जाएगा. जीडीए के मुख्य नगर नियोजक आशीष शिवपुरी ने बताया कि पार्किंग के लिए जमीन का अधिग्रहण एनसीआरटीसी द्वारा किया जाएगा, जबकि पार्किंग का निर्माण व संचालन जीडीए करेगा.
रैपिड रेल के गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण पांच स्टेशन के पास दो हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग बनाई जाएगी, जबकि मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के पास तीन हजार वर्गमीटर जमीन पर पार्किंग बनेगी. इस पार्किंग में वाहन खड़ा करने की क्षमता उपरोक्त से ज्यादा होगी, क्योंकि मेरठ की तरफ यह जिले का अंतिम स्टेशन होगा.  गाजियाबाद-मेरठ जिले की सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को मोदीनगर उत्तरी स्टेशन मेरठ के स्टेशन के मुकाबले नजदीक पड़ेगा. ऐसे में यहां से ज्यादा यात्रियों के रैपिड रेल में सफर करने का अनुमान है. इसीलिए जीडीए ने यहां अन्य स्टेशन के मुकाबले बड़ी पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है.
इन स्‍टेशनों पर बनेगी पार्किंग
गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण,  मोदीनगर उत्तरी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ghaziabad News, Rail line



Source link

You Missed

Brazilian woman reacts following reports her image used in Haryana voter list
Top StoriesNov 6, 2025

ब्राज़ील की महिला ने हरियाणा मतदाता सूची में अपनी तस्वीर के उपयोग की खबरों के बाद प्रतिक्रिया दी

भारत में एक ब्राज़ीलियाई महिला ने अनपेक्ष रूप से इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसका कारण कांग्रेस…

मोथा चक्रवात ने बरसाया ऐसा कहर,बर्बाद हो गई किसान की पांच लाख की फसल
Uttar PradeshNov 6, 2025

अच्छी खबर: अब मरीज को 2500 रुपये के लिए केवल 70 रुपये में प्राइवेट अस्पताल का दौरा नहीं करना होगा, जिला अस्पताल में ईईजी टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है.

नोएडा के जिला अस्पताल में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा कॉरपोरेट सोशल…

SC irked over Centre's request to defer hearing on pleas against tribunal reforms law
Top StoriesNov 6, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की संसदीय सुधार के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई को टालने की मांग पर आपत्ति जताई है।

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, “जब हम जजमेंट लिखेंगे? हर दिन हमें…

Scroll to Top