Sports

Zimbabwe Cricket Team Announce 15 Member Squad For World Cup 2023 Qualifiers | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने 3 नए खिलाड़ियों को दिया मौका



ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) का आयोजन इस महीने के मध्य में जिम्बाब्वे में होना है. ऐसे में मेजबान टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी दो टीमों को क्वालीफाई करना बाकी है. 18 जून से वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड की शुरुआत होगी, जिसके जरीए बाकी दो टीमों का फैसला होगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलानआईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका (Sri Lanka) और वेस्टइंडीज (West Indies) जैसी वर्ल्ड कप विजेता टीम भी शामिल है. ऐसे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के सेलेक्टर्स ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. जिम्बाब्वे की यह टीम लगभग पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 से मेल खाती है. केवल 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया और जॉय लार्ड गंबी का नाम शामिल है. मेजबान टीम को ग्रुप ए में शामिल किया गया है. वह 18 जून को नेपाल के खिलाफ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. वहीं, 26 जून को यूएसए के खिलाफ अपनी ग्रुप-स्टेज मैचों को समाप्त करने से पहले वह नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी.
इन 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मैच
क्वालिफायर में दस टीमें होंगी, ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए हैं. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं. वहीं, मेजबान भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है. इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए जिम्बाब्वे की टीम
क्रैग इरविन (कप्तान), रायन बर्ल, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया, ल्युक जोंगवे, जॉयलार्ड गंबी, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मैधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स.
 



Source link

You Missed

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail

Scroll to Top