Sports

Indian team new Test captain after WTC Final bcci official on Rohit Sharma captaincy | Rohit Sharma : WTC फाइनल के बाद रोहित शर्मा से छिन जाएगी टेस्ट कप्तानी? BCCI अधिकारी ने दिया चौंकाने वाला अपडेट



Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेलने उतरेगी, जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पेसर पैट कमिंस के पास है. इस बीच रोहित की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित के लिए कड़ी परीक्षाये बात रोहित शर्मा और उनके फैंस को जरूर हैरान कर सकती है लेकिन हकीकत यही है कि भारतीय कप्तान के लिए आगामी सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहने वाला है. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें 10 साल में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर हैं. रोहित पर बड़ा दारोमदार है कि वह टीम इंडिया को इस अभियान में सफल बनाएं. रोहित की टेस्ट कप्तानी 6 मैच पुरानी है और भले ही उन्होंने दोनों सीरीज जीती हों लेकिन उनकी खुद की खराब फॉर्म ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से आगे बढ़ने की उनकी क्षमता पर सवालिया निशान लगा दिया है.
वनडे वर्ल्ड कप के बाद बदलेगा कप्तान!
इस बीच अपडेट है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टेस्ट कप्तान नियुक्त करने की कोई जल्दी नहीं है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज में एक नया डब्ल्यूटीसी चक्र शुरू करेगी. भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) होना है. तब तक कप्तान को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन एक और असफलता रोहित के खिलाफ जा सकती है. इसका बड़ा कारण उनकी उम्र है.
उम्र भी है बड़ी वजह
रोहित शर्मा के सामने उम्र भी एक चुनौती साबित हो रही है. 36 साल के इस दिग्गज के लिए आगे लंबे फॉर्मेट में कप्तान रहना खुद ही मुश्किल दिख रहा है. इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर अपडेट दिया है. अधिकारी के मुताबिक, रोहित कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे, इस पर कोई चर्चा फिलहाल नहीं है.
BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘फिलहाल टेस्ट कप्तान खोजने की कोई जल्दी नहीं है. रोहित फिट एंड फाइन हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा जो भी हो, वह (रोहित) टेस्ट में भारत के कप्तान बने रहेंगे लेकिन हां, हम अब भी निश्चित नहीं हैं कि वह कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे. इस बारे में हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है. वनडे वर्ल्ड कप के कुछ समय बाद, हम रोहित के साथ चर्चा करेंगे.’ बता दें कि बीसीसीआई टी20 में रोहित के उत्तराधिकारी की पहचान पहले ही कर चुका है जोकि हार्दिक पांड्या तय दिख रहे हैं. रोहित टी20 वर्ल्ड कप-2024 में खेलेंगे या नहीं, यह काफी कुछ आईपीएल के उस सीजन पर निर्भर करेगा.



Source link

You Missed

Shock and glee grip Chhattisgarh village as family brings back 'dead' man after burying wrong body
Top StoriesNov 6, 2025

छत्तीसगढ़ के गाँव में गलत शव को दफनाने के बाद ‘मृत’ व्यक्ति को वापस लाने से गाँव में हड़कंप मच गया।

सूरजपुर (छत्तीसगढ़): एक हफ्ते के भीतर, 25 वर्षीय पुरुषोत्तम के जीवन में एक अनोखा घटनाक्रम घटित हुआ। उनके…

Chinese astronauts stranded at Tiangong space station after debris strike
WorldnewsNov 6, 2025

चीनी अंतरिक्ष यात्री तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए हैं जिसमें अवशेषों की टक्कर लग गई

चीन की अंतरिक्ष यान एजेंसी ने बुधवार को कहा कि चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन सदस्यीय…

Scientists develop immune system breakthrough for pancreatic cancer
HealthNov 6, 2025

वैज्ञानिकों ने पैंक्रियास कैंसर के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का क्रांतिकारी परिवर्तन विकसित किया है

नई रिसर्च में पाया गया है कि पैनक्रियास कैंसर के इलाज के लिए एक नया एंटीबॉडी उपचार विकसित…

Scroll to Top