शाश्वत सिंह/झांसी. अगर आप झांसी नगर निगम में रहते हैं और अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो सावधान हो जाएं. नगर निगम अब हाउस टैक्स जमा न करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. नगर निगम के कर निर्धारण विभाग ने हाउस टैक्स न भरने वाले टॉप 15 डिफॉल्टर की सूची बना ली है. इन लोगों के बैंक खाते सीज करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जल्द ही कार्रवाई भी हो सकती है.दरअसल, नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही लोगों ने हाउस टैक्स जमा करना बंद कर दिया था. उस समय नगर निगम द्वारा भी दबाव नहीं डाला गया. लोगों को यह उम्मीद थी कि चुनाव के बाद हाउस टैक्स में कमी आ सकती है. अधिकतर प्रत्याशियों ने इसकी घोषणा भी की थी. झांसी के नए मेयर बिहारीलाल आर्य ने भी अपने घोषणा पत्र में हाउस टैक्स से संबंधित वादे किए थे. इसके बाद हाउस टैक्स जमा करनेवालों की संख्या में गिरावट आ गई थी.
अब नगर निगम एक बार फिर से हाउस टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है. कई सरकारी विभागों द्वारा भी लंबे समय से हाउस टैक्स नहीं जमा किया गया है. इसके अलावा कई निजी लोग और संस्थान भी हाउस टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं. नगर निगम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कहा कि हाउस टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो बैंक खाते भी सीज किए जाएंगे..FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 15:29 IST
Source link
Dry fruit seller picked up for questioning succumbs to burn injuries
SRINAGAR: A dry fruit seller, who had set himself on fire after being picked up by police for…

