Uttar Pradesh

अगर एक भी आरोप सिद्ध हुए तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा… पहलवानों के विरोध पर बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह



हाइलाइट्सबृजभूषण सिंह ने कहा कि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैंबीजेपी सांसद ने कहा कि मेडल गंगा में बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगीमेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगाबाराबंकी. भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया. बृजभूषण सिंह ने कहा कि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं. इसलिए मुझपर ये आरोप लगा दिए गए. इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि मेडल गंगा में बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगी. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘मैं बराबर पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ. चार महीने हो गए, मेरे ऊपर आरोप लगाए हुए, लेकिन एक भी सबूत मेरे खिलाफ नहीं दिया गया. मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं इस पर आज भी कायम हूं. बृजभूषण ने कहा कि ये पहलवान मेडल गंगा में बहाने चले गए, लेकिन गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण सिंह को फांसी नहीं होने वाली. ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा है. अगर सबूत है तो पुलिस को दो और कोर्ट को दो,  वहीं से मुझे फांसी मिलेगी.

बृजभूषण सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि कबीर दास ने कहा था ‘ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैं लड़ गया.’ उन्होंने कहा कि मैं इन खिलाड़ी से बैर नहीं रखता, ये मेरे बच्चे की तरह हैं. इनकी कामयाबी में मेरा खून और पसीना लगा है. 10 दिन पहले तक यही सब मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो टीम 20वें नंबर पर थी वही भारत की टीम अब टॉप 5 में आई. ओलंपिक के 7 मेडल में से से 5 मेडल मेरे कार्यकाल में आए, अब मुझे कुछ बड़ा काम करना है, इसलिए 5 जून को संतों का बड़ा कार्यक्रम है. पाप करने वाला ही पापी नहीं होता, जो मौन है वो भी भागीदार होता है. अगर राम को वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता? इसका श्रेय कैकई और मंथरा को देना चाहिए. उन्होंने आह्वान किया कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचें.

वहीं इस बीच यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है, जिसपर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं, इसका जवाब सरकार देगी. इसके अलावा अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से ही कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
.Tags: Barabanki latest news, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Women wrestlersFIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 15:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top