Sports

WTC Final 2023 को लेकर आई बड़ी खबर, बारिश से धुल गया मैच तो ये टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन



India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच इंग्लैंड के शहर लंदन में स्थित केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड में इन दिनों आमतौर पर बारिश और ठंड का मौसम रहता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final 2023 को लेकर आई बड़ी खबर
अगर केनिंगटन ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच बारिश के कारण धुल जाता है या फिर मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो ऐसी सूरत में किस टीम को वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी मिलेगी इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 7 जून से 11 जून तक किसी भी दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारिश की वजह से रूकावटें आती हैं तो फिर 12 जून को भी मैच कराया जाएगा. 12 जून को मैच का नतीजा निकालने के लिए रिजर्व डे रखा गया है. 
बारिश से धुल गया मैच तो ये टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन
बारिश की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का नतीजा अगर रिजर्व डे यानी 12 जून को भी नहीं निकलता है तो ICC भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर देगी. ICC ने पहले से ही 12 जून को रिजर्व डे रखा है ताकि अगर बारिश के कारण कोई रूकावट आती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का नतीजा निकाला जा सके. बारिश की वजह से 12 जून को भी नतीजा नहीं निकला तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमें 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top