MS Dhoni Future: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने बाएं घुटने के इलाज पर फैसला करने के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक’ स्पेशलिस्ट की राय लेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथ ने बुधवार को यह जानकारी दी. धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीते सीजन के दौरान घुटने पर पट्टी लगाकर खेलते देखा गया. इस दौरान उनकी विकेटकीपिंग में कोई खामी नहीं दिखी, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह तेजी से रन चुराने से बचने के लिए निचले क्रम में क्रीज पर आते थे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2024 में धोनी के खेलने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेटचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथ ने कहा, ‘हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट पर चिकित्सकों से सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे. अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है तो यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, यह पूरी तरह से उन्हीं की मर्जी होगी.’ विश्वनाथ से जब पूछा गया कि क्या ऐसी संभावना है कि धोनी अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला करें और इस तरह छोटी नीलामी के लिए टीम के पास अतिरिक्त 15 करोड़ रुपये होंगे. उन्होंने कहा, ‘सच कहूं, तो हम उस दिशा में सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचे है. यह पूरी तरह से धोनी का फैसला होगा, लेकिन मैं आपको सीएसके के रुख के बारे में बता सकता हूं कि हमने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.’
CSK के CEO ने खुद किया हैरान करने वाला खुलासा
आईपीएल के पांचवें खिताब के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन के संबोधन और टीम के जश्न मनाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन इस सफलता से काफी खुश है, लेकिन कोई जश्न नहीं मनेगा. खिलाड़ी अहमदाबाद से ही अपने अगले पड़ाव के लिए निकल गए. वैसे भी अगर आप सीएसके को देखे तो हम कभी बड़े स्तर पर जश्न नहीं मनाते.’ सीईओ ने कई मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम को सफलता दिलाने का श्रेय अपने करिश्माई कप्तान को दिया. उन्होंने कहा, ‘यह टीम भावना और प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका जानने के बारे में है. हमने अपनी टीम में इस चीज को बहुत अच्छी तरह से परिभाषित किया है. बेन स्टोक्स के कद के खिलाड़ी भी टीम में अच्छे से घुल मिल गया और युवा उससे बेहिचक संपर्क कर सकते थे. यह हमारे कप्तान के कारण संभव हुआ.’
Kareena Kapoor says ‘Who said GIRLS can’t have it all?’ as Women in Blue lift first ICC World Cup
Coming to the match, South Africa won the toss and opted to bowl first. A century partnership between…

