Uttar Pradesh

Fish Farming: क्‍या आप भी करना चाहते हैं मछली पालन? सरकार दे रही मदद, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. मछली पालन करने वालों के लिए खुशखबरी है. मछली पालन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. जबकि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी.दरअसल सरकार की ओर से लगातार मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है.

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मछली पालकों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इस बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत मछली पालकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष के तहत रजिस्टर करने के लिए मत्स्य विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक आवेदक http://fisheries.up.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं. यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी. योजना से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज और योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट पर दी गई है.

ऐसे करें अप्लाईआवेदन करने के लिए आपको मत्स्य विभाग की वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर लॉगइन करना होगा. आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों का भी ध्यान रखना होगा. आवेदन के समय आधार कार्ड, पट्टा आवंटन का प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साइज फोटो व वेबसाइट पर दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संग्लन करना होगा. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक पीलीभीत के विकास भवन के कमरा संख्या 34 व 35 में स्थित सहायक निदेशक मतस्य कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ 9628740000 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Fish, Fisheries, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 17:44 IST



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

Scroll to Top