शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी नगर निगम में चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा का फायदा शहरवासी बड़ी संख्या में उठा रहे हैं. इस भीषण गर्मी में यह बस सेवा उनके लिए काफी मददगार साबित हो रही है. लेकिन, यात्रियों को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा था. बस का इंतजार करने के लिए यात्रियों को लंबे समय तक बस स्टैंड पर खड़ा रहना पड़ता था. लोगों द्वारा कई बार यह मुद्दा उठाया गया था कि इसके लिए स्मार्ट सिटी कोई समाधान निकाले.स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है. स्मार्ट सिटी द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम “चलो” ऐप (CHALO) है. इस ऐप की मदद से अब लोग अपने घर बैठे ही पता कर सकेंगे की उनके घर के पास बने बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बस कब तक पहुंचने वाली है. प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह ऐप आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल 8 भाषाओं मे इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐप में रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है.घर बैठे बस को सकते है ट्रैकऐप की मदद से यात्रियों को यह पता चल सकेगा कि बस कहां पहुंची है. इसके अलावा ऐप में दिए गए ट्रैकिंग फीचर की मदद से यात्री पता कर सकते हैं कि बस किस रूट पर है. अगर उस रूट पर कोई जाम लगा है. जिसकी वजह से बस लेट हो सकती है तो इसकी जानकारी भी ऐप पर मिल जाएगी. सभी बसों का टाइम टेबल भी एप पर मौजूद है. झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने कहा कि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा देना ही हमारा उद्देश्य है. इसके तहत ही इस ऐप को लांच किया गया है..FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 13:54 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

