WTC 2023 Final IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC फाइनल खेलेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कब खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल?भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.
कहां खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा.
टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें WTC Final लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले फाइनल मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं, मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.

Seven militants killed in northwestern Pakistan in military operation: Army
PESHAWAR: Seven militants belonging to the banned terrorist outfit Tehreek-e-Taliban Pakistan were killed during an intelligence-based operation in…