Sports

Rishabh Pant recovering very fast he does not need another surgery |Rishabh Pant: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत की वापसी पर आया दिल खुश करने वाला अपडेट



Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) के बाद सिंतबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. जो टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है. वहीं, ऋषभ पंत को लेकर काफी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा है. लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए ऐसी तमाम बातों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को साफ कर दूं कि पंत की कभी भी कई सर्जरी नहीं हुई, जैसी चारों तरफ अफवाहें उड़ी. उनकी हर दो सप्ताह में जांच की जा रही है. वह उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि वह समय से पहले कमबैक कर सकते हैं.’
WTC फाइनल में खलेगी पंत की कमी
टीम इंडिया को आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. इस बड़े मुकाबले में भी टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी खलेगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को फिलहाल उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी नहीं मिला है.
हाल ही में आईपीएल के मैच में आए नजर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में बैसाखी के सहारे चलते देखा गया था. पंत को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा कि वह अब पहले से काफी बेहतर दिख रहे हैं. बिना किसी सहारे के चलने के साथ पंत अब रिहैब प्रोसेस पर ध्यान दे रहे हैं. एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी. पंत के लिंगमांट की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. पंत को विकेटकीपिंग करने में और भी अधिक समय लग सकता है. शुरुआत में वह एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे सकते हैं.
 



Source link

You Missed

Coverup? Ajit Pawar's son not named in FIR despite being 99% owner of controversial Pune land
Top StoriesNov 7, 2025

दलदली? अजित पवार के बेटे का नाम FIR में नहीं है जिसे विवादित पुणे भूमि के 99% मालिक माना जाता है

महाराष्ट्र में पुणे भूमि घोटाले के उजागर होने के बाद, महाराष्ट्र राज्य पुलिस ने शामिल लोगों के खिलाफ…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजम खान को लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2019 के मानहानि केस में हुए बरी

लखनऊ में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में…

Scroll to Top