Sports

Ambati Rayudu on his retirement after Chennai Super Kings win IPL 2023 final | IPL 2023 Final: विस्फोटक पारी खेलने के बाद CSK के खिलाड़ी ने लिया संन्यास, फैंस को दिया झटका!



CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स एक रोमाचंक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ सीएसके की टीम ने अपने एक धाकड़ खिलाड़ी को जीत के साथ विदाई दी. इस खिलाड़ी ने मुकाबले से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में एक अहम भुमिका निभाते हुए छोटी ही सही लेकिन विस्फोटक पारी खेली.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विस्फोटक पारी के साथ CSK के खिलाड़ी ने लिया संन्यासइंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के आईपीएल करियर का आखिरी मैच था. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने फाइनल मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. फाइनल मैच में अंबाती रायुडू के बल्ले से एक विस्फोटक पारी देखने को मिली. उन्होंने 8 गेंदों पर 237.50 की स्टाइक रेट से 19 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े.
अंबाती रायुडू हुए इमोशनल
फाइनल मैच जीतने के बाद अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने कहा, ‘यह एक कहानी का अंत है. मैं और अधिक नहीं मांग सकता था. मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में महान टीम की ओर से खेला हूं. मैं अब जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं. पिछले 30 सालों में मैंने जितनी भी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैं इसका इस तरह से अंत कर पाया हूं. मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके बिना यह संभव नहीं होता.’
मैच से पहले किया था संन्यास का ऐलान
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने 28 मई को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सीएसके और गुजरात 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठी. यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद. कोई यू -टर्न नहीं.’
अंबाती रायुडू का IPL करियर
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अलावा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) का हिस्सा रहे हैं. रायुडू (Ambati Rayudu) साल 2018 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल में कुल 204 मैचों में 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए हैं. रायुडू आईपीएल में 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं. वहीं, अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) 6 बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे.
ऐसा रहा आईपीएल 2023 फाइनल का रोमांच
फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस के लिए इस मैच में बी साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 47 गेंद में 96 रन की पारी खेली. लेकिन बारिश के डकवर्थ लुईस के आधार पर चेन्नई को 15 ओवर में 172 रन का लक्ष्य दिया गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
 



Source link

You Missed

What Is the FCC? Federal Communications Commission’s Purpose Explained – Hollywood Life
HollywoodSep 20, 2025

फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन क्या है? फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन का उद्देश्य समझाया गया – हॉलीवुड लाइफ

जिमी किमेल के निलंबन ने हेडलाइन्स को अपने कब्जे में ले लिया है जब एबीसी ने कंट्रोवर्सी भरे…

Kurmis begin rail blockade in Jharkhand, defying prohibitory orders
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय ने रेलवे ब्लॉकेड शुरू किया, प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करते हुए

रांची: कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुर्माली भाषा को संविधान के आठवें अनुसूची…

Scroll to Top