Uttar Pradesh

लखनऊ का 250 साल पुराना मंदिर, जहां मनोकामना पूरी होने पर भक्त बांधते हैं घंटी, जानें कहां पर है स्थित



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. लखनऊ पीजीआई के सामने स्थित वरदानी नर्वदेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां पर बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं, 365 दिन मंदिर प्रांगण में भारी भीड़ रहती है. मान्यता है कि जो लोग वरदानी माता और नर्वदेश्वर महादेव का दर्शन कर लेते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.पंकज दस सेवक ने बताया कि वरदानी नर्वदेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. यहां पे स्थापित शिविलिंग 250 वर्ष पुराना है. मंदिर के सेवकों का कहना है कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से दर्शन करता है. उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर प्रांगण में वरदानी माता का भी मंदिर है जो अपने भक्तों का कल्याण करती है. इसके साथ ही मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी, साईं बाबा, लक्ष्मी नारायण, संतोषी माता, राम दरबार और कृष्ण दरबार के दर्शन होते है.हर सोमवार को होता है ॐ नमः शिवाय का जापप्रत्येक सोमवार को मंदिर में ॐ नमः शिवाय का जाप होता है. जिसमे दूर दराज से लोग जाप में सम्मलित होते है. यहां आने वाले भक्तों का मानना है की जाप करने से उनको सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के साथ भव्य भंडारा किया जाता है.मनोकामना पूर्ण होने पर बांधी जाती है घंटीबरसों पुराने इस मंदिर पर पूरे वर्षभर भक्तों की भीड़ जुटती है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की मां सभी मनोकामना पूरी करती हैं. यहां जिस भी भक्त की मनकामना पूर्ण होती है वे यहां मंदिर में आकर घंटी बांधतें है.कैसे पहुंचेअगर आप भी वरदानी नर्वदेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करना चाहते हैं तो आपको लखनऊन पीजीआई गेट 1 के सामने, चारबाग रेलवे स्टेशन से आप आसानी से कैब, ऑटो या बस से आ सकते है..FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 17:12 IST



Source link

You Missed

Seven militants killed in northwestern Pakistan in military operation: Army
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में सात आतंकवादी मारे गए: सेना

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकवादियों…

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

Scroll to Top