Uttar Pradesh

अमेठी में खेले जा रहे RRR सेंटर, अनुपयोगी वस्तुओं को बनाया जाएगा उपयोगी



आदित्य कृष्ण / अमेठी. यदि आपके पास खराब सामान है और आप उन्हें अनुपयोगी समझकर फेंकने की फिराक में है तो ऐसा मत कीजिए, क्योंकि, अब आपके अनुपयोगी सामान को नगरपालिका उपयोगी बनाएगी. नगर निकाय के द्वारा एक सेंटर पर इन अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने की पहल की जाएगी. नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड में यह सेंटर खोले जाएंगे और वहां के स्थानीय लोगों के अनुपयोगी वस्तुओं को नगर निकाय एकत्र कर उपयोगी बनाने की पहल करेगा. इसके लिए कुछ स्थानों पर सेंटर खोल दिए गए हैं और कुछ स्थानों पर खोले जाने की तैयारी है.अमेठी जनपद में चार नगर निकाय शामिल है. जिनमें गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना और जायस इनमें दो नगरपालिका है और दो नगर पंचायतें हैं. चारों नगर निकाय में लाखों लोगों की आबादी से प्रतिदिन हजारों टन ऐसा सामान निकलता हैं. जिनको लोग बेकार समझकर उसे सड़क किनारे फेंक देते हैं ऐसी ही सामग्रियों को नगरपालिका एकत्र करेगा. इसको एकत्र कर आरआरआर सेंटर ले जाकर उसे उपयोगी बनाएगा.वेस्ट सामान आरआरआर सेंटर में करें डोनेटसामग्रियों की बात करें तो रद्दी पेपर, टूटे-फूटे खिलौने, चप्पल, टूटे ग्लास, सीनरी के साथ फटे पुराने कपड़े के अलावा प्लास्टिक की बोतलें सहित अन्य कई चीजें शामिल हैं. इसके लिए अमेठी के चार नगर निकायों में गौरीगंज और जायज नगरपालिका में इस पहल को शुरू कर दिया गया है. वहीं अमेठी नगर पंचायत और मुसाफिरखाना नगर पंचायत में जल्द ही इस पहल को शुरू कर दिया जाएगा. आरआर सेंटर पर कर्मचारियों द्वारा एकत्र की गई सामग्रियों को लाया जाएगा और उनमें छाटकर तीन प्रकार से उन्हें प्रयोग में आम जनमानस के लिए तैयार किया जाएगा.स्वच्छ सुंदर नगर निकाय स्थापित होगाप्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस पहल से नगर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही गरीबों के लिए भी यह पहल काफी फायदेमंद साबित होगी. अक्सर लोगों के पास कपड़े अखबार के अलावा ऐसी तमाम सारी चीजें होती है जो लोग उसे अनुपयोगी समझ लेते हैं और उसे सड़क पर इधर-उधर फेंक देते हैं. इन सामग्रियों को हम एकत्र कर उपयोगी बनाएंगे. हमारे कई वार्डों में इस पहल को शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पूरे नगर निकाय में इस पर को लागू कर स्वच्छ सुंदर नगर निकाय स्थापित किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 17:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

आज का वृषभ राशिफल : तुलसी की माला से खुलेगी वृषभ राशि की किस्मत, बनने लगेंगे सारे काम, जानें कैसे – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए 11 नवंबर का दिन खास होगा. आज आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

आज का मेष राशिफल: प्यार, करियर और सेहत… मेष राशि के लिए आज क्या कहते हैं सितारे? जानें कैसा रहेगा मंगलवार

मेष राशि के लिए आज का दिन भाग्यशाली होगा। करियर में तरक्की, आमदनी में वृद्धि और रिश्तों में…

Haj Pilgrims Offer Prayers At Bengaluru Airport, Spark Debate
Top StoriesNov 11, 2025

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हाजी तीर्थयात्रियों ने नमाज पढ़ी, विवाद पैदा किया

बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से मक्का में हाज के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को एक…

Scroll to Top