Uttar Pradesh

ऐसी पड़ोसन से आप भी रहे सावधान! दिनदिहाड़े घर में घुसकर वारदात को देती है अंजाम



हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक सप्ताह पहले वकील के घर में पानी मांगने के बहाने एक महिला घुसी. इसके बाद महिला लूटपाट करके घर से फरार हो गई. पुलिस ने एक शातिर महिला समेच चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूटे गए सोने के कंगन, नगदी, तमंचे और घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद हुई है.वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस पूरे लूटकांड की घटना की मास्टरमाइंड पड़ोस में रहने वाली एक महिला पूजा निकली जिसने पूरी रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिलवाया था.SOG की टीम ने गिरफ्तारीदरअसल, दिनदहाड़े वकील के घर में घुसकर हुए लूट कांड की घटना ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें इस घटना का खुलासा करने में लगाई गई थीं. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ की जिसके बाद इन चारों आरोपियों के नाम लूटपाट में सामने आए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि हापुड़ नगर पुलिस और एसओजी की टीम ने कामयाबी हासिल की है.पहले रेकी, फिर घटना को दिया अंजामहापुड़ की टीचर कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता के पड़ोस में रहने वाली एक महिला पूजा ने पूरे लूट कांड की रेकी की थी और अपने दूर के भतीजे विनय के साथ मिलकर पूरी लूट की पटकथा रची थी. विनय ने अपने दिल्ली के दो साथियों गोपाल और साहिल को भी इस घटना में शामिल किया था..FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 11:50 IST



Source link

You Missed

'Those responsible for Delhi car blast won't be spared': PM Modi's message  from Bhutan
Top StoriesNov 11, 2025

दिल्ली में कार विस्फोट के जिम्मेदारों को कोई भी क्षमा नहीं दी जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी का भूटान से संदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के कार ब्लास्ट में जिम्मेदार लोगों को…

Scroll to Top