Sports

India and Australia finalise squads for World Test Championship final 2023 | IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए आखिरी मौके पर बदल गई टीम, ICC ने किया दोनों स्क्वॉड का ऐलान



India VS Australia: भारतीय टीम (Team India) को 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने रविवार (28 मई) को आईसीसी (ICC) को अपनी आखिरी टीम सौंप दी है. टीम इंडिया ने आईसीसी (ICC) को कुल 18 खिलाड़ियों के नाम दिए हैं. वहीं,  ऑस्ट्रेलिया ने 17 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ICC को सौंपी गई दोनों टीमों की लिस्टवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. हालांकि, भारतीय सेलेक्टर्स ने आईसीसी (ICC) को टीम सौंपने से पहले एक बदलाव किया था. भारतीय टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श और बल्लेबाज मैट रेनेशॉ को मेन स्क्वॉड में जगह नहीं दी है. दोनों खिलाड़ी बतौर रिजर्व टीम के साथ जोड़े गए हैं. इन दोनों को इससे पहले चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.  
लगातार दूसरा बार फाइनल में टीम इंडिया
भारतीय टीम (Team India) लगातार दूसरा बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में पहुंची है. लेकिन पिछली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी का ऐलान भी कर दिया है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को लगभग 13 करोड़ रूपये की इनामी राशि मिलेगी. वहीं, उपविजेता को 6.5 करोड़ रूपए दिए जाएंगे.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.
 



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top