Sports

Jaydev Unadkat recovers from injury and flies to London ahead of WTC Final 2023 | WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की चमकी किस्मत, महामुकाबले के लिए फिट हुआ ये घातक गेंदबाज



India Squad WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में जून में खेला जाना है. इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में तैयारी शुरू कर चुके हैं. फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया का एक घातक तेज गेंदबाज इस महामुकाबले के लिए फिट हो गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
महामुकाबले के लिए फिट हुआ ये घातक गेंदबाजआईपीएल 2023 के दौरान 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) चोटिल हो गए थे. उनादकट नेट में गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे जिससे उनका पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर पड़ा. नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी के दौरान जयदेव उनादकट का एक पैर नेट्स में फंस गया और इस कारण वह काफी तेजी से गिर गए थे. इस चोट के चलते वह आईपीएल से भी बाहर हो गए थे. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) चोट से उभरकर इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं.

12 साल बाद टीम में की थी वापसी
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पिछले साल दिसंबर में ही 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें अब WTC फाइनल की टीम में भी जगह मिली है. इससे पहले वह साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 2 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं.  
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.



Source link

You Missed

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top