Sports

ICC WTC Final 2023 Virat kohli Michael Hussey kohli Hard competitor to beat india vs australia wtc final match|WTC Final में भारत का ये खिलाड़ी साबित होगा ऑस्ट्रेलिया का काल! कंगारू दिग्गज ने खौफजदा होकर बताया नाम



ICC WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में भारत का एक क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा काल साबित होगा, जिसके कारण पूर्व कंगारू क्रिकेटर अभी से ही खौफजदा हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final में भारत का ये खिलाड़ी साबित होगा ऑस्ट्रेलिया का काल!कंगारू दिग्गज माइकल हसी का मानना है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से लंदन के ओवल में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप (WTC Final) का फाइनल जीतना है तो विराट कोहली का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि WTC फाइनल में भारत की जीत की संभावना के लिए कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा.
कंगारू दिग्गज ने खौफजदा होकर बताया नाम 
हसी ने आईसीसी वेबसाइट से कहा,‘कोहली से इतर किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचना मुश्किल है. उन्होंने (कोहली) निश्चित रूप से खेल के प्रत्येक प्रारूप में शानदार फॉर्म में वापसी की है तथा उनका और रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.’ कोहली फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से लगातार मैचों में शतक जमाए थे. कोहली अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और फाइनल से पहले कैंट क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे हैं. भारत ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की थी, लेकिन हसी का मानना है कि WTC Final पूरी तरह से अलग तरह का खेल होगा.
WTC Final पूरी तरह से अलग तरह का खेल होगा
हसी ने कहा,‘यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा तथा वहां की परिस्थितियां भारत की तुलना में भिन्न होंगी, इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और जोश हेजलवुड फिर से फिट हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा होगा, लेकिन भारत के पास भी कई अच्छे गेंदबाज हैं. उनके पास मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज तथा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनर हैं. यह विश्वस्तरीय आक्रमण है और ऑस्ट्रेलिया को उनसे पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
2013 के बाद आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता
हसी ने इस मैच में किसी टीम को जीत के दावेदार के रूप में नहीं चुना. दबाव भारत पर होगा जिसने 2013 के बाद आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हसी ने कहा,‘मैं केवल दो श्रेष्ठ टीमों को खेलते हुए देखना चाहता हूं. यह देखना दिलचस्प होगा कौन सी टीम जीत दर्ज करती है. हम केवल अच्छी, कड़ी और निष्पक्ष क्रिकेट देखना चाहते हैं और जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीत की दावेदार होगी. यह शानदार मैच होना चाहिए.’



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top