Health

kathal health benefits jackfruit dishes in diet will remove five problems | Kathal आपको दिलाएगा पांच समस्याओं से छुटकारा, बस इस तरह करें डाइट में शामिल



Kathal Benefits For Health: हम सभी ने बचपन से लेकर अभी तक कभी न कभी कटहल की सब्जी तो जरूर खाई होगी. हां, ये सच है कुछ लोगों को कटहल बिल्कुल नहीं पसंद होता है. लेकिन कटहल अधिकतर लोगों की फेवरेट सब्जी है. वेजिटेरियन लोगों के लिए ये नॉनवेट का काम करता है. कुछ लोग कटहल का अचार भी बनाते हैं. आपको बता दें, कटहल के कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं, जो आज हम इस आर्टिकल में शेयर करेंगे. कटहल का स्वाद काफी अच्छा होता है. इस सब्जी के सेवन से दिल की सेहत अच्छी रहती है. साथ ही बीपी कंट्रोल में भी मदद मिलती है. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद- 
आप शायद इस बात से अनजान होंगे कि कटहल खाने से हृदय स्वस्थ अच्छा रहता है. कई सारे शोध में ये खुलासा हुआ. दरअसल, कटहल में मौजूद विटामिन बी6 खून में होमोसिस्टिन के स्तर को कम करने में मदद करता है. जिसे हार्ट अटैक जैसी दिक्कतों का खतरा कम होता है. कटहल में पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है.  
2. इम्यूनिटी मजबूत होती है-कटहल में मौजूद विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है. कटहल के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है. साथ ही आप कई रोगों से लड़ने में सक्षम होते हैंं. इसमें मौजूद विटामिन ए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले एजेंट के रूप में जाने जाते हैं. 
3. ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है- अगर आपको अपना ब्लड प्रेशर नियंत्रित करना है, तो कटहल का सेवन कर सकते हैं. ब्लड प्रेशर नॉर्मल करने में ये बेहद फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें पोटेशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो बीपी को कम करने में मददगार है. साथ ही ये सोडियम के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top