Sports

SPECIAL PLAN of BCCI for injury of players now no more Jasprit Bumrah or KL Rahul Like conditioning coach | Indian Cricket: अब बुमराह-राहुल की तरह नहीं होगी खिलाड़ियों की हालत! BCCI ने बनाया ये खास प्लान



Injury concern for Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल में खिलाड़ियों की चोट से काफी कुछ परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे बड़ा नाम तो पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और केएल राहुल (KL Rahul) का है. बुमराह चोट के कारण पिछले करीब एक साल से मैदान पर नहीं उतर पाए हैं. वहीं केएल राहुल भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से बाहर हो गए हैं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर खास प्लान तैयार किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रखे जाएंगे कंडीशनिंग कोचक्रिकेटरों के हाल में चोटिल हो जाने की घटनाओं को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी सभी राज्य इकाइयों से खुद के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच नियुक्त करने के लिए कहा है. इसके अलावा खेल विज्ञान (Sports Science) और खेल चिकित्सा (स्पोर्ट्स इंजरी) टीमों को नियुक्त करने के लिए भी कहने का फैसला किया है. बीसीसीआई की शनिवार को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में फैसला लिया गया.
एनसीए लेगा इंटरव्यू
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंंने बताया कि हर राज्य इकाई के पास ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच होंगे जिनका साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का एक पैनल करेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से निपटने के लिए हमने एक ढांचा तैयार किया है जिसमें हर राज्य संघ ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीम की नियुक्ति करेगा.’
भारत-ए के दौरे पर भी अपडेट
जय शाह ने इसके साथ ही बताया कि इस साल जुलाई में बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे पर जाने से पहले भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा. इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने हैं. उन्होंने साथ ही बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत ए के दौरों को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top