Sports

India vs Afghanistan series may postponed rescheduled in september | Team India: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज को किया गया रद्द!



Team India Schedule FTP Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना है. इसके बाद भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें इंग्‍लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेलेंगी. इस मैच के बाद टीम इंडिया को एक वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज को पोस्टपोन करने का फैसला किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया की ये वनडे सीरीज हुई पोस्टपोनशनिवार 27 मई को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) का आयोजन हुआ. इस मीटिंग के बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया को WTC फाइनल और फिर वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाने से पहले एक सीरीज खेलनी थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. भारतीय टीम जून में ही अफगानिस्‍तान से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने की प्‍लानिंग कर रही थी. लेकिन ये सीरीज अब सितंबर में खेली जा सकती है. भारतीय टीम के व्‍यस्‍त कार्यक्रम के कारण इस सीरीज के आयोजन पर मुश्किलें खड़ी हुईं हैं.
WTC Final के बाद वेस्‍टइंडीज दौरा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्‍त के बीच कैरेबियाई सरजमीं पर दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, एशिया कप के सितंबर में आयोजित होने की संभावना है और फिर अक्‍टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट्स को ध्‍यान में रखते हुए खिलाड़‍ियों के लिए ब्रेक के लिए ये फैसला लिय गया है. हालांकि वेस्‍टइंडीज दौरे का शेड्यूल भी अभी तक तय नहीं हुआ है.
दोनों बोर्ड जल्द लेंगे बड़ा फैसला     
भारत और अफगानिस्‍तान के बीच अब ये सीरीज सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले या बाद में आयोजित की जाएगी. इस पर अंतिम फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा. अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष मीरवाइज अशरफ इस समय भारत में हैं. आईपीएल का फाइनल देखने मीरवाइज अशरफ यहां आए हुए हैं. वहीं, 28 मई को एसीसी की बैठक होगी और इस दौरान दोनों बोर्ड वनडे सीरीज के बारे में बातचीत कर सकते हैं. इस बैठक में ही एशिया कप 2023 पर भी फैसला लिया जाएगा.



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top