Sports

IPL 2023 whole season ended sitting on the bench this star player may retire after IPL final sidharth kaul | IPL 2023: बेंच पर बैठे-बैठे खत्म हुआ पूरा सीजन, आईपीएल फाइनल के बाद संन्यास ले सकता है ये स्टार खिलाड़ी!



Royal Challengers Bangalore, IPL 2023: इस बार भी बिना खिताब के लौटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) का एक खिलाड़ी पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठा रह गया. ये भारतीय स्टार खिलाड़ी आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में एक भी मैच नहीं खेल पाया. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) की कप्तानी वाली टीम सीजन में अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से खेली और हार गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आखिरी ओवर में मिली थी हारधुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर रविवार 21 मई की शाम समाप्त हुआ. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने लीग चरण का आखिरी मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेला. गुजरात ने आरसीबी को अंतिम ओवर में मात दी और 6 विकेट से जीती. इससे मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया जिसे बाद में क्वालिफायर-2 में गुजरात ने ही हराया. 
बेंच पर ही बैठे रहकर लौटना पड़ा घर
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि 33 साल के पेसर सिद्धार्थ कौल हैं. उन्होंने पूरे सीजन में आरसीबी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला. वह प्लेइंग-11 से बाहर ही रहे. ऐसे में सिद्धार्थ को बेंच पर बैठे रहने के बाद ही घर लौटना पड़ा. इतना ही नहीं, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स के प्लान में भी नजर नहीं आते हैं. ऐसे में उनके पास कुछ ही ऑप्शंस बचते हैं, जैसे- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर घरेलू क्रिकेट में ही खेलते रहना या फिर कोचिंग की तरफ कदम बढ़ाना. हालांकि ये वक्त ही बताएगा कि आखिर वह क्या फैसला लेंगे.
भारत के लिए भी खेले कौ
सिद्धार्थ कौल ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी है. वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. सिद्धार्थ कौल ने अभी तक 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 266 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका लेकिन टी20 इंटरनेशनल करियर में सिद्धार्ध ने 4 विकेट झटके. उन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2019 में वह आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टी20 मैच खेला.



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top