Sports

IPL 2023 whole season ended sitting on the bench this star player may retire after IPL final sidharth kaul | IPL 2023: बेंच पर बैठे-बैठे खत्म हुआ पूरा सीजन, आईपीएल फाइनल के बाद संन्यास ले सकता है ये स्टार खिलाड़ी!



Royal Challengers Bangalore, IPL 2023: इस बार भी बिना खिताब के लौटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) का एक खिलाड़ी पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठा रह गया. ये भारतीय स्टार खिलाड़ी आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में एक भी मैच नहीं खेल पाया. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) की कप्तानी वाली टीम सीजन में अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से खेली और हार गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आखिरी ओवर में मिली थी हारधुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर रविवार 21 मई की शाम समाप्त हुआ. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने लीग चरण का आखिरी मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेला. गुजरात ने आरसीबी को अंतिम ओवर में मात दी और 6 विकेट से जीती. इससे मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया जिसे बाद में क्वालिफायर-2 में गुजरात ने ही हराया. 
बेंच पर ही बैठे रहकर लौटना पड़ा घर
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि 33 साल के पेसर सिद्धार्थ कौल हैं. उन्होंने पूरे सीजन में आरसीबी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला. वह प्लेइंग-11 से बाहर ही रहे. ऐसे में सिद्धार्थ को बेंच पर बैठे रहने के बाद ही घर लौटना पड़ा. इतना ही नहीं, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स के प्लान में भी नजर नहीं आते हैं. ऐसे में उनके पास कुछ ही ऑप्शंस बचते हैं, जैसे- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर घरेलू क्रिकेट में ही खेलते रहना या फिर कोचिंग की तरफ कदम बढ़ाना. हालांकि ये वक्त ही बताएगा कि आखिर वह क्या फैसला लेंगे.
भारत के लिए भी खेले कौ
सिद्धार्थ कौल ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी है. वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. सिद्धार्थ कौल ने अभी तक 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 266 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका लेकिन टी20 इंटरनेशनल करियर में सिद्धार्ध ने 4 विकेट झटके. उन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2019 में वह आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टी20 मैच खेला.



Source link

You Missed

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
Top StoriesSep 18, 2025

कश्मीर में मध्यमार्गी आवाज़ वाले वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफेसर अब्दुल ग़नी भट 90 वर्ष की आयु में चले गए

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार शाम को…

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top