Mohit Sharma Statement, MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल-2023 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस पर 62 रनों से जीत दर्ज की. शुभमन गिल (129) के शानदार शतक की बदौलत गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई टीम 18.2 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ही क्रीज पर देर तक टिक पाए. गुजरात के पेसर मोहित शर्मा ने इस पर बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मोहित ने झटके 5 विकेटऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने मुंबई को हराकर आईपीएल-2023 के फाइनल में जगह बनाई. 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, केवल सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 38 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रन जोड़े. गुजरात के पेसर मोहित शर्मा ने महज 2.2 ओवर में 5 विकेट लिए.
ये रणनीति हुई कारगर
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के सामने एक्सपेरिमेंट ना करने की उनकी रणनीति आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कारगर साबित हुई. मोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि 5 विकेट मिले. बाद में गेंद फिसल रही थी, सूर्या और तिलक के क्रीज पर रहते लगा कि मैच हाथ से निकल जाएगा.’ तिलक वर्मा ने 14 गेंद में 43 रन बनाए. सूर्या और तिलक के आउट होने के बाद मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई.
2014 में मिली पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2014 में पर्पल कैप हासिल कर चुके मोहित शर्मा ने कमर की चोट से उबरने के बाद टाइटंस के साथ अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज किया. वह 2021 और 2022 में आईपीएल अनुबंध नहीं ले सके थे. उन्होंने क्वालिफायर-2 में सूर्यकुमार का अहम विकेट लिया और मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि उसके सामने ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा. थोड़े बहुत शॉट्स लगने की चिंता नहीं थी. यह रणनीति कामयाब रही.’

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s ‘Diwali gift’ to nation
The CM noted that the government had reduced or removed taxes on agricultural equipment, bringing the GST rate…