Uttar Pradesh

2000 Rupees Note : 2000 के नोट का बनारसी जुगाड़, ये दुकानदार दे रहा खास ऑफर



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को चलन रने का ऐलान कर दिया है.रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अब बाजार में लोग इस गुलाबी नोट को लेकर घूम रहे हैं. पेट्रोल पंप, बाजार और राशन की दुकान पर भी लोग इसी नोट से खरीदारी करना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर अनेक समस्या भी शुरू हो गई है. इसी समस्या से बचने के लिए वाराणसी के एक दुकानदार ने अनोखा जुगाड़ लगाया है.शहर के सिगरा क्षेत्र के टैटू शॉप पर दुकानदार ने 2000 के नोट पर ऑफर दिया है. 2000 के टैटू बनवाने या दुकान से दूसरे सामना खरीदने पर ये दुकानदार ग्राहकों को 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है. इसको लेकर बाकायदा दुकान पर जगह-जगह पोस्टर भी लगा है और उसमें 2000 के नोट के ऑफर के बारे में भी लिखा है.फुटकर थी बड़ी परेशानीबनारसी दुकानदार के इस अनोखे तरकीब के बाद अब न सिर्फ फुटकर की समस्या खत्म हो गई है बल्कि उनकी दुकानदारी भी बढ़ गई है. दुकानदार अशोक गोगिया ने बताया कि जब से नोट के सर्कुलेशन को बंद करने का ऐलान रिजर्व बैंक ने किया है तब से ग्राहक हर छोटी बड़ी चीजों की खरीदारी के बाद 2000 का नोट पकड़ा रहें थे जिससे फुटकर देने में काफी परेशानी हो रही थी.लेकिन इस तरकीब के बाद अब इसकी समस्या खत्म हो गई है.सिर्फ समस्या ही खत्म नहीं हुई बल्कि इस अनोखे आइडिया के बाद अब इस दुकान की दुकानदारी भी बढ़ गई है. जिससे ग्राहकों के साथ दुकानदार भी काफी खुश है..FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 19:56 IST



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top