Sports

Mumbai Indians Tim David dropped the catch of shubman gill when he is on 30 runs IPL 2023 MI vs GT Qualifier 2| IPL 2023: ये खिलाड़ी बना मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन! ट्रॉफी जीतने का सपना किया चकनाचूर



MI vs GT, Qualifier 2: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए 62 रनों से जीत दर्ज कर ली. गुजरात टाइटंस अब आईपीएल 2023 के खिताबी मैच में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. मुंबई इंडिंयस के एक खिलाड़ी ने इस मैच में बड़ी गलती कर दी. यह गलती ना होती तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये गलती पड़ी टीम पर भारीमुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन में खेल रहे टिम डेविड से एक बड़ी गलती हो गई, जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ा. दरअसल, मुंबई इंडियंस टीम की गेंदबाजी के दौरान डेविड ने एक कैच छोड़ दिया. पारी का छठवां ओवर डाल रहे क्रिस जॉर्डन की गेंद पर टीम डेविड ने शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया. उस समय गिल महज 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस मौके को गिल ने भी जमकर भुनाया. उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया.
गिल ने मौके का उठाया जमकर फायदा 
टीम डेविड के कैच छोड़ने के बाद शुभमन गिल ने मिले इस जीवनदान को जमकर भुनाया. उन्होंने 30 रन से आगे बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक ठोक डाला. उनका मौजूदा सीजन में यह लगातार तीसरा शतक है. उन्होंने मात्र 60 गेंदों में 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बड़े-बड़े छक्के भी निकले. इस बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
ऐसा रहा मैच का हाल 
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की ताबड़तोड़ 129 रनों की पारी की बदौलत मुंबई को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे. इनमें सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए. शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के बाद तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 2.2 ओवर में ही 10 रन देकर 5 विकेट झटक लिए.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top