शाश्वत सिंह/ झांसी. भारत में स्टार्स और पॉलिटिकल पार्टियों के साथ उनके फैन भी चर्चा में रहते हैं. कई फैन तो ऐसे होते हैं कि उनकी दीवानगी देख लोग उन्हें जबरा फैन कहने लगते हैं. वह अपनी दिवानगी साबित करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. झांसी में ऐसे ही एक शख्स हैं जो भारतीय जनता पार्टी के जबरा फैन हैं. चुनाव से पहले वह शपथ लेते हैं कि अगर पार्टी जीतेगी तो अपने बाल पार्टी के सिंबल की तरह कटवा लेंगे.झांसी के रहने वाले बालकिशन कुशवाहा ने अपने बाल भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की तरह कटवा लिए हैं. इसके साथ ही पूर सिर पर भाजपा लिखा कर रखते हैं. बालकिशन के मुताबिक, निकाय चुनाव में उन्होंने शपथ ली थी कि जब बिहारीलाल आर्य महापौर पद की शपथ लेंगे तो वह अपने बाल भाजपा के चुनाव चिन्ह की तरह कटवाएंगे. विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने ऐसी ही शपथ ली थी. वह खुद को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता बताते हैं.हर 5 दिन पर कटवाते हैं बालबालकिशन कुशवाहा पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. कई मंचों पर वह कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार से बाल काटने के लिए उन्होंने एक पर्सनल नाई भी रखा हुआ है. इस तरह से बाल मेंटेन करने के लिए उन्हें हर 5 दिन पर नाई के पास जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए भी ऐसे ही शपथ लेंगे और भाजपा को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे..FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 17:38 IST
Source link
Al-Falah University gets show-cause from NAAC over ‘false accreditation claims’
NEW DELHI: The National Assessment and Accreditation Council (NAAC) has issued a show-cause notice to Al-Falah University, which…

