Uttar Pradesh

UPSC Result 2022 : बिना कोचिंग मेरठ के द्विज गोयल ने लहराया परचम, हासिल की आईएएस में सफलता



विशाल भटनागर/मेरठ. किसी सपने को पूरा करने के लिए अगर हम लक्ष्य को निर्धारित करते हुए निरंतर उसी तरफ कदम बढ़ाते रहे तो एक दिन जरूर हम अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. जी हां हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बात को साबित किया है मेरठ से 20 किलोमीटर दूर खरखोदा कस्बे में रहने वाले द्विज गोयल ने. जिन्होंने कई परीक्षाओं में परचम लहराते हुए कई सरकारी पदों को हासिल किया. लेकिन उन्होंने आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा और अब यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 71 वी रैंक हासिल की है. द्विज गोयल ने लोकल-18 टीम से खास बातचीत की.द्विज गोयल बताते हैं कि उन्होंने सिविल परीक्षाओं की तैयारी के लिए कभी भी किसी भी कोचिंग में अध्ययन नहीं किया है. शुरू से ही यूट्यूब, सोशल साइट का अध्ययन करते हैं.परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ इंटरव्यू के लिए भी यूट्यूब के टिप्स उनके काफी काम आए.द्विज गोयल ने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई हापुड़ जिले के मेरठ दीवान पब्लिक स्कूल से की‌. उसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए भोपाल विश्वविद्यालय में अप्लाई किया. जिसमें एडमिशन मिल गया पढ़ाई के दौरान ही कैंपस में हुए प्लेसमेंट एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे पैकेज की जॉब मिली. एक साल तक जॉब की.युवा कल्याण अधिकारी के पद पर नहीं किया ज्वाइनद्विज गोयल ने 2020 के बाद से सिविल परीक्षाओं में परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया. जिसमें सर्वप्रथम चयन व युवा कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ. लेकिन इस पद को ज्वाइन नहीं किया. उसके पश्चात जब यूपीपीसीएस 2021 में बैठा तो रैंक लिस्ट में नाम नहीं था. लेकिन पांडिचेरी में मुंसिपल कमिश्नर के तौर पर तैनाती मिली.जिसके बाद उन्होंने ज्वाइन किया.सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरीद्विज गोयल ने बेसिक स्कूलों में जो शिक्षा दीक्षा है उसमें और भी सुधार करने की उम्मीद जाहिर की है . बेटियां शिक्षा में 100% तक प्रतिभाग करें इसको लेकर वह कार्य करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की पॉलिसी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ काफी अच्छी है. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी बेटियां पढ़कर आगे बढ़े. इसी क्रम में कार्य करना चाहते हैं.द्विज गोयल ने कहा कि जो युवा आईएएस पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवा अपने सपने को लेकर निरंतर प्रयास जारी रखें. यूट्यूब पर भी आज के समय बहुत ज्यादा कंटेंट मौजूद है. जिसके माध्यम से युवा अपनी तैयारी कर सकते हैं..FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 22:31 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 12, 2025

CM वही, लौकी नई… किसान पाठशाला में दिखी 5 फुट की लौकी, देखते ही मुख्यमंत्री योगी भी हंस पड़े

Last Updated:December 12, 2025, 22:56 ISTबाराबंकीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धरती माता हमारा…

Tabla Lights Up Mood at Golconda Fort
Top StoriesDec 12, 2025

Tabla Lights Up Mood at Golconda Fort

Hyderabad: “I’ve always felt there’s something special about performing at a site like Golconda Fort,” said tabla exponent…

Scroll to Top