Sports

IPL 2023 winner prize money detail Of top 5 cricket leagues prize money | IPL 2023 जीतने वाली टीम इस बार होगी मालामाल, जानें हारने वाली टीम को कितना मिलेगा इनाम



Indian Premier League 2023 Prize Money: आईपीएल (IPL) में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि दी जाती है. आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से लेकर चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को इनामी राशि दी जाती है, आइए आपको बताते हैं IPL 2023 में कौनसे नंबर की टीम कितनी मालामाल होगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 की चैंपियन टीम होगी मालामालचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, दूसरी टीम कौनसी होगी इसके लिए फैंस को अभी इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी (IPL 2023 Prize Money) दी जाएगी. यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में सबसे ज्यादा है. फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, आईपीएल 2023 में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
IPL बाकी लीग से काफी आगे
दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में से किसी भी लीग में इतनी प्राइज मनी नहीं दी जाती है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद SA20 लीग में सबसे ज्यादा प्राइज मनी दी जाती है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग जीतने वाली टीम को 15 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. वहीं, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने वाली टीम को 8.14 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.40 करोड़ रुपये ही है.
पहले सीजन में थी इतनी प्राइज मनी
आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और ये 16वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे. ये प्राइज मनी अब करीब चार गुना बढ़ चुकी है. पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे, इस साल भी ये प्राइज मनी इतनी ही रहनी की उम्मीद है. 



Source link

You Missed

Top StoriesDec 21, 2025

HYDRAA Restores Road Access

HYDRAA on Saturday said it had cleared encroachments on a 50-foot-wide road and restored access to Arvind Enclave…

Eagle Team Nabs Six Drug Peddlers
Top StoriesDec 21, 2025

Eagle Team Nabs Six Drug Peddlers

Hyderabad:The Elite Action Group for Drug Law Enforcement (EAGLE force), in coordination with Hyderabad, Cyberabad and Warangal law…

Scroll to Top