Krunal Pandya Statement, LSG vs MI Highlights : लखनऊ सुपरजायंट्स का आईपीएल-2023 में सफर बुधवार को समाप्त हो गया. रिकॉर्ड 5 बार की चैपियन टीम मुंबई इंडियंस ने उसे सीजन के एलिमिनेटर मैच में 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत से मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसका सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से 26 मई को होगा. हार के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इसकी वजहों पर चर्चा की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आकाश ने झटके 5 विकेटचेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीजन के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए, जिसके बाद लखनऊ टीम 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए जीत में बड़ा योगदान पेसर आकाश बधवाल ने दिया. उन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट लिए. लखनऊ के लिए मार्कस स्टॉयनिस (40) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. स्टॉयनिस ने 27 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों का योगदान दिया. इससे पहले नवीन उल हक ने 38 रन देकर 4 विकेट झटके.
खुद को बताया जिम्मेदार
लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने हार की जिम्मेदारी खुद पर ली. उन्होंने कहा, ‘हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वो शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया. हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था. वो शॉट (उनका विकेट) सही नहीं था, मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी.’
स्पिन से क्यों की शुरुआत?
क्रुणाल ने आगे कहा, ‘उस स्ट्रैटजिक टाइम आउट ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन काइल मेयर्स का यहां बेहतर रिकॉर्ड है. इसलिए हम उनके साथ आगे (प्लेइंग इलेवन में) गए. उनके (मुंबई इंडियंस) बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा.’
Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Equipped with state-of-the-art hydrographic and oceanographic equipment, including a high-resolution multi-beam echo sounder, Autonomous Underwater Vehicle (AUV), Remotely…

