Health

wash your feet before sleeping at night health benefits know how | Health Tips: रात में सोने से पहले एक बार जरूर धुलें शरीर का ये अंग, फिर देखें फायदे ही फायदे



Washing Feet Benefits: आज हम आपको हेल्थ टिप्स में पैर धुलने के फायदे बताएंगे. जी हां, डेली लाइफ में अगर आप रात में सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से धुलकर सोते हैं, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं. इससे दिनभर की थकान मिट जाती है. साथ ही पैर धोकर बिस्तर पर जाने से आपको बहुत ही फ्रेश फील होता है. बिना पैर धोए सोने से बचैनी बनी रहती है और नींद भी ठीक से नहीं आती है. इसलिए एक्सपर्ट्स भी इस बात की सलाह देते हैं. अगर आप पैरों को धुलकर नहीं सोते हैं, तो इससे कई तरह की बीमारियां और इंफेक्शन हो सकते हैं. आइये जानें कैसे…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रास में सोने से पहले पैर धुलने के फायदे- 1. स्किन रहती है मुलायमअधिकतर लोगों के पैरों की स्किन सूखी और फटी हुई होती है. दरअसल, बाहर रहते हुए ऑफिस या अन्य किसी जगह काम करते समय पसीना होता है, जिसकी वजह से पैरों में बैक्टीरिया होने लगती है हो जाता है. जिसकी वजह से पैरों में बदबू और इंफेक्शन होने लगता है. इसके लिए आप पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोकर ही सोएं. इस तरीके से पैरों से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी. 
2. बॉडी टेम्परेचर मेंटेन होता हैअगर आप बाहर से आते हैं, तो उसके बाद पैरों को धोकर ही सोएं. इससे बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रहता है. इससे आपको सुकून की नींद आती है. पैरों को धुलकर सोने से मूड भी बेहतर होता है.
3. दर्द से राहतजब आप पूरे दिन काम करने के बाद थक जाते हैं, तो सबसे ज्यादा थकान पैरों से ही महसूस होती है. ऐसे में पैरों के तेज दर्द से राहत पाने के लिए आप अच्छी तरह से धुलें. आप चाहें तो पानी में नमक मिलाकर भी पैरों को धुल सकते हैं. 
4. पैरों की सभी दिक्कतें दूर पैरों को धलकर सोने से आपके पैरों का दर्द और अकड़न खत्म हो जाती है. इसके लिए आप आधी बाल्टी गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों को डुबोकर बैठे रहें. इससे पैरों की मांसपेशियों को राहत मिलती है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

संकटा देवी मंदिर
Uttar PradeshNov 2, 2025

जहां श्रीकृष्ण ने स्थापित की थी प्रतिमा, लखीमपुर का प्राचीन संकटा देवी मंदिर, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित मां संकटा देवी का प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था का एक…

BSP chief Mayawati rallies OBC leaders, criticises BJP, SP for casteist politics
Top StoriesNov 2, 2025

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ओबीसी नेताओं को एकजुट किया, भाजपा और सपा पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में बीएसपी के राज्य…

Scroll to Top