Sports

Notice to Delhi Police of DCW over trolling online abuse of cricketer Shubman Gill sister shahneel | शुभमन की बहन को रेप की दी धमकी, दिल्ली पुलिस को DCW ने भेजा नोटिस



Shubman Gill Sister, Delhi Police: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन को रेप की धमकी दी गई है. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. बता दें कि जब गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लीग चरण के आखिरी मैच में शतक जड़ा था, तब उनके साथ-साथ बहन शहनील गिल को भी निशाना बनाया गया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिल्ली पुलिस को नोटिसदिल्ली महिला आयोग ने बुधवार को क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन शहनील को ट्रोल करने, अपशब्द कहने, बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया कि यह काफी गंभीर मामला है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है.
RCB के खिलाफ जड़ा था शतक
आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) के आखिरी लीग मैच में शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शतक जमाया था. उनके शतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इससे मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट मिल गया. उस मैच के बाद से गिल और उनकी बहन की अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रोलिंग हो रही थी.
FIR दर्ज करने की मांग
आयोग ने नोटिस में कहा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन के लिए लिखी ये पोस्ट अश्लील, धमकीभरी और अपमानजनक हैं. उन्हें बलात्कार और जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है जो आपराधिक है.’ इसमें आगे कहा गया कि यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है.
मालीवाल ने दी जानकारी
आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर नोटिस शेयर किया है. उन्होंने इसी के साथ दिल्ली पुलिस को 26 मई तक कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है. बता दें कि शहनील गिल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके पोस्ट पर भी कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top