Uttar Pradesh

UPSC Result 2022: आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने भी पास की यूपीएससी की परीक्षा!



UPSC Result 2022: यूपीएससी 2022 के नतीजे जब जारी हुए, तो पूरी लिस्‍ट में दो नामों पर आकर सबकी निगाहें ठहर गईं. इनमें एक नाम था आमिर खान और दूसरा था अनुष्‍का शर्मा. ये वो नाम हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं. जी हां, दोनों बॉलीवुड कलाकार हैं, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा से इनका कोई लेना देना नहीं है. हालांकि नाम एक जैसा होने से कोई भी चौंक जाए, लेकिन आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले आमिर खान यूपी के बांदा के रहने वाले हैं, वहीं अनुष्‍का शर्मा मध्‍य प्रदेश के इंदौर की हैं.01 UPSC Result 2022: यूपीएससी परीक्षा 2022 का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया. परीक्षा में कुल जमा 933 कैंडिडेट्स पास हुए. टॉप 4 में लड़कियों ने जगह बनाई. परीक्षा पास करने वाला हर कैंडिडेटस और उसकी कहानी खास है. इस परीक्षा को पास करने वाले को कैंडिडेट्स में से 154वीं रैंक पाने वाले आमिर खान और 20वीं रैंक पाने वाली अनुष्का शर्मा अपनी मेहनत के साथ साथ अपने नाम की वजह से भी चर्चा में है.02 UPSC परीक्षा में 20वीं रैंक पाने वाली अनुष्का शर्मा का परिवरा इंदौर में रहता है. वे मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. अनुष्का ने द सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने तीसरी बार में यूपीएससी परीक्षा पास की है. अनुष्का ने मीडिया को बताया कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की. तीसरी बार परीक्षा देने पर उनके दो पिछले तजुर्बे काम आए. इस बार उन्होंने पहले ही सभी किताबें नोट्स तैयार कर लिए थे. तैयारी के समय उनपर फोकस रखा. रोज अखबार पढ़ना  रूटीन में रहा. मॉक टेस्ट दिए.03 154वीं रैंक पाने वाले आमिर खान यूपी के बांदा शहर से हैं. इनके पिता रफाकत हुसैन सरकारी स्कूल के हेड मास्टर हैं. आमिर के पिता का ख्वाब था कि बेटा कुछ ऐसा करे, जिससे परिवार का नाम हो. साधारण परिवार से आने वाले आमिर के परिवार में वे कुल 7 भाई-बहनों में से एक हैं. जिसमें 3 भाई और 4 बहनें हैं. आमिर की पढ़ाई 10वीं तक बांदा में हुई. 12वीं और ग्रेजुएशन (बीटेक) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की.04 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 रिजल्ट में टॉप 3 की बात करें तो इशिता किशोर ने पहला, गरिमा लोहिया ने दूसरा और उमा हरीथी एन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. UPSC CSE परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर है. आयोग ने यूपीएससी परीक्षा 2022 का जेंडर-वाइज डेटा जारी नहीं किया है.05 देखिए रिजल्ट डेटा के मुताबिक, इस साल देश को कितने अफसर, किस पद के लिए मिलने वाले हैं. कुल 180 कैंडिडेट्स IAS बनेंगे. 38 IFS बनेंगे. IPS 200 बनेंगे. 



Source link

You Missed

Culture Ministry to formulate separate SOPs for conserving manuscripts on different materials
Top StoriesSep 21, 2025

संस्कृति मंत्रालय अलग-अलग सामग्री वाले पुरातन ग्रंथों की संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगा ।

भारतीय मंत्रालय ने ‘ज्ञान भारतम’ को एक संस्था के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव किया है, जिसका…

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

Scroll to Top