Sports

Rishabh Pant to play as early on field Video of mumbai airport wicketkeeper seen with brace watch | टीम इंडिया में होगी इस धाकड़ विकेटकीपर की एंट्री! मुंबई से आया बड़ा अपडेट



Rishabh Pant Update: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल के 16वें सीजन का हिस्सा हैं. हालांकि अब केवल 4 टीमें ही ट्रॉफी जीतने की रेस में बची हैं. इस बीच भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्हें बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल चुके पंत हवाई अड्डे पर पहुंचे तो फैंस और पैपराजी ने उनका स्वागत किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का पिछले साल के अंत में गंभीर एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उनकी कई सर्जरी करानी पड़ी जिनसे वह उबर रहे हैं.
चलने में हो रही थी परेशानी
पंत हालांकि बिना किसी सहारे के चल पा रहे थे लेकिन उनके घुटने में गर्म पट्टी बंधी हुई थी. पंत फिलहाल आईपीएल-2023 से बाहर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) में भी नहीं खेल पाएंगे. 

एशिया कप से भी बाहर होने की आशंका
ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से चूक गए. वह अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भी हिस्सा नहीं लेंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के 2023 में एशिया कप और विश्व कप सहित सभी एक्शन से बाहर होने की आशंका है. हालांकि, उनके ठीक होने के सकारात्मक संकेत हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर पंत को कुछ फैंस के साथ देखा गया और कुछ लोग उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज के दाहिने घुटने पर पट्टी बंधी थी लेकिन वह बिना किसी सहारे के चल रहे थे. 



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top