IPL 2023 News: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का इस साल भी IPL खिताब जीतने का सपना टूट गया है, जिसके बाद पहली बार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि RCB टीम आईपीएल 2023 से निराशाजनक रूप से बाहर होने के बाद अगले सीजन में मजबूती से लौटेगी. शुभमन गिल के 52 रनों पर नाबाद 104 रनों से रविवार को गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा कर उसे टूनार्मेंट से बाहर कर दिया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ से बाहर होने पर टूटा विराट कोहली का दिलपूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिनके नाम 7 आईपीएल शतक हैं, उन्होंने आरसीबी को हार के बावजूद अपना मनोबल ऊंचा रखने को कहा. कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘इस सीजन में कुछ अच्छे पल थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए, लेकिन हमें अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए. हम अपने फैंस का हमारा समर्थन करने के लिए आभारी हैं. कोच, प्रबंधन को भी धन्यवाद, और मेरे साथियों, हमारा लक्ष्य मजबूती से वापसी करना है.’
पहली बार सामने आया ये रिएक्शन
दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, जो आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप धारक हैं, ने फैंस को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अन्य टीमों को प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएं दीं. डु प्लेसिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘IPL टी20 के दो महीने कितने शानदार रहे. दुर्भाग्य से टूनार्मेंट हमारे लिए खत्म हो गया है. इसे इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. क्वालीफाई करने वाली चार टीमों को मेरी शुभकामनाएं. अब घर जाने का समय आ गया. अपने आखिरी लीग मैच में हार के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2023 में 14 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया.’
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मायूस होना पड़ा
बता दें कि आईपीएल के 16 सीजन निकल गए, लेकिन एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मायूस होना पड़ा है और उसका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में 6 विकेट से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टूट गई. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हमारी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर पाना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी रही है.’

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…